राजद सांसद के खिलाफ भाजपा नेता ने परिवाद पत्र दर्ज किया
बीते लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने राजद सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ पटना की अदालत में मानहानि का परिवाद पत्र दायर किया है। तिवारी ने आरोप लगाया कि सांसद ने उन पर असत्य...
बीते लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा के प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने राजद सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ पटना के अदालत में परिवाद पत्र दर्ज किया है। भाजपा नेता ने राजद सांसद के खिलाफ आधारहीन, असत्य कथन कहने पर मानहानि अपराध करने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दायर किया है। पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या 13659 /2024 में भाजपा महामंत्री ने कहा कि बक्सर के मौजूदा राजद सांसद ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने 12 करोड़ की जमीन खरीदी है। इस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन आरोपों एवं भाषा का भी प्रयोग किया है। इससे पहले भी मैंने अधिवक्ता के माध्यम से एक अक्टूबर को कानूनी नोटिस भेजा था। उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।