राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर बर्ड वॉक का आयोजन
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर ‘हमारी गौरैया और एनवायरनमेंट
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर ‘हमारी गौरैया और एनवायरनमेंट वारियर्स के द्वारा पटना के एनआईटी घाट से लेकर अंटा घाट तक तथा गंगा के दियर क्षेत्र में बर्ड वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक का नेतृत्व एनवायरनमेंट वारियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने किया। इस वॉक के दौरान गंगा नदी के आसपास पाए जाने वाले पक्षियों का अवलोकन किया गया। इसके अलावे गंगा नदी में आई प्रवासी पक्षियों के विषय में भी बताया गया। वॉक के दौरान घरेलू गौरैया, पाइड मैना, बैंक मैन, किंगफिशर, अल्पाइन स्विफ़्ट, रामगागरा, अंधा बगुला, पाईड किंगफिशर,शिकरा,ब्लैक काइट आदि पक्षियोंनक दीदार किया। इस वॉक में निशान्धिता राज, अभिरूध सिन्हा, शानू कुमार राज, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार, प्रियांशु रंजन, तथागत अवतार, प्रभात कुमार, अमीषा कुमारी, विक्रम पाटिल, देव कुमार, एनआईटी पटना एवं पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।