Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBikram Trauma Center Approved by State Government Land Transferred

बिक्रम में ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन दी गई

बिक्रम में वर्षों से चल रही ट्रामा सेंटर की मांग को राज्य सरकार ने मान लिया है। जल संसाधन विभाग ने असपुरा पीएचसी के पास एक एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को ट्रामा सेंटर के लिए हस्तांतरित करने का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

बिक्रम में वर्षों से चल रही ट्रामा सेंटर की मांग पर राज्य सरकार ने अपनी स्वकृति की मुहर लगा दी। जल संसाधन विभाग ने प्रस्तावित ट्रामा सेंटर के लिए असपुरा पीएचसी के बगल में अपनी एक एकड़ जमीन ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण करने के लिए आदेश निर्गत किया है। ट्रामा सेंटर के लिए जमीन मिलने की आदेश निर्गत होने की खबर से क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ट्रामा सेंटर के धरना स्थल पर ट्रामा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बता दें कि तीन माह पूर्व बिक्रम के एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ सौरव और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव की मांग पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दो माह के अंदर ट्रामा सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध कराकर ट्रामा सेंटर का शिलान्यास कराने की घोषणा की थी। संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, ट्रामा सेंटर संघर्ष समिति के संयोजक दीपक कुमार, सुदामा चौधरी, निर्मल यादव, गोपाल सिंह, विजय सिंह, विजेंद्र सिंह, राजमोहन पासवान ने ट्रामा सेंटर के लिए जल संसाधन विभाग के जमीन हस्तांतरित कराए जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें