लालू-तेजस्वी ने छात्रों की पिटाई पर ममता से बात की
सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...
बिहारी छात्रों के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मारपीट की घटना के वीडियो सामने आने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। गुरुवार को उन्होंने फोन कर इस मामले में दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस पर ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषी को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बिहारियों के पक्ष में तुरंत खड़े होते हैं। राजद बिहारियों पर किसी भी राज्य में होने वाले अत्याचार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाता रहा है। चाहे वह गुजरात हो, या मणिपुर हो या बंगाल हो। उन्होंने कहा कि बिहार से पलायन एक सच्चाई है। लोग एक दूसरे प्रदेशों में काम करने के लिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दूसरे प्रदेशों में बिहारियों के साथ प्रताड़ना की घटनाओं पर चुप्पी साध लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।