तमिलनाडु की तरह बिहार की सहकारी समितियों को मिलेगा बाजार
बिहार की सहकारी समितियों के उत्पादों को तमिलनाडु के मॉडल पर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है। टीम ने इरोड कृषि उत्पादक सहकारी समिति...
बिहार की सहकारी समितियों के उत्पाद को तमिलनाडु की तर्ज पर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे सहकारी समितियों की आय बढ़ेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने तमिलनाडु भ्रमण के दौरान वहां का मॉडल बिहार में लागू करने का निर्देश दिया है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक टीम तमिलनाडु के दौरे पर गई हुई है। टीम ने वहां इरोड कृषि उत्पादक सहकारी समिति का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने समिति के कार्यकलापों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की सहकारी संस्थाओं में स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं प्रसंस्करण की अच्छी व्यवस्था है। इससे समितियां लाभ में हैं। अच्छा व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नवगठित एफपीओ तथा पैक्सों में स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं प्रसंस्करण की तैयारी की जा रही है। इरोड कृषि उत्पादक सहकारी विपणन समिति लिमिटेड का भ्रमण करते हुए उन्होंने वहां के अध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ वार्ता की। समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति अपने सदस्यों को 14 फीसदी का वार्षिक लाभांश वितरित कर रही है। करीब 1.5 करोड़ रुपये के वार्षिक शुद्ध लाभ में है। किसानों को बाजार प्रदान करने के लिए समिति ने एक ई-बिडिंग पोर्टल विकसित किया है। तमिलनाडु गई टीम में संयुक्त निबंधक ललन शर्मा, सहायक निबंधक सफदर रहमान आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।