Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar to Enhance SDRF Training Locally New Headquarters in Bihta

संकट में बचाव का प्रशिक्षण बिहार में ही ले सकेंगे एसडीआरएफ कर्मी

बिहार में प्राकृतिक, दैवीय और मानव निर्मित आपदाओं से निबटने के लिए एसडीआरएफ के कर्मियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहटा में 25 एकड़ भूमि पर मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 8 Nov 2024 06:52 PM
share Share

बिहार में प्राकृतिक, दैवीय और मनुष्य निर्मित आपदाओं से निबटने के तरीके एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के कर्मियों को स्थानीय स्तर पर ही दी जाएगी। उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए किसी अन्य राज्य में जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों आवश्यकता पड़ने पर त्वरित ढ़ंग से प्रशिक्षत बल को भेजा जा सकेगा और जन-धन की हानि की तीव्रता को कम किया जा सकेगा। बिहटा के दिलावरपुर में 25 एकड़ भूमि पर हो रहा निर्माण : 2025 में बिहार के बिहटा के दिलावरपुर में राज्य सरकार की ओर से 25 एकड़ भूमि पर एसडीआरएफ के लिए मुख्यालय परिसर एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। इस पर करीब 267.24 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। भवन निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसडीआरएफ के लिए अपने भवन की आवश्यकता जल्द पूरी हो जाएगी। अभी बिहटा में ही एसडीआरएफ का मुख्यालय संचालित है। इसलिए इसी इलाके में इनके प्रशिक्षण इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें