एसटीएफ ने गया, मुजफ्फरपुर और कैमूर के तीन वांछितों को दबोचा
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गया, मुजफ्फरपुर और कैमूर में तीन वांछित अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गया में नक्सली देव कुमार पासवान, मुजफ्फरपुर में चंदन कुमार, और कैमूर में मो. अफरोज...

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गया, मुजफ्फरपुर और कैमूर जिले के तीन वांछित अपराधी व नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने वांछित फरार नक्सली देव कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। उक्त नक्सली 2018 में डुमरिया के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से वांछित अपराधी चंदन कुमार की गिरफ्तारी हुई है। चंदन 17 फरवरी 2020 को बैंक ऑफ इंडिया मोतीपुर शाखा से लगभग 14 लाख रुपये की हुई लूट का मुख्य अभियुक्त था।
एसटीएफ ने पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से कैमूर जिले के वांछित कुख्यात अपराधी मो. अफरोज को गिरफ्तार किया है। अफरोज पर नौ मई को अपने साथियों के साथ खजुरा बाजार (कैमूर) में गोलीबारी कर चंदौली (उत्तर प्रदेश) निवासी तारकेश्वर पासवान और कृष्णा पासवान की हत्या करने का आरोप है। उसके विरुद्ध हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले पटना और कैमूर जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।