कुख्यात अजीत यादव को कर्नाटक में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया
बिहार एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी अजीत यादव को कर्नाटक के बेल्लोरी जिले में गिरफ्तार किया। अजीत यादव हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों में संलिप्त है। उसे मधुबनी के कलुआही थाना कांड 168/23 के...
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मधुबनी का कुख्यात वांछित अपराधी अजीत यादव को कर्नाटक के बेल्लोरी जिला के पीडी हल्ली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। शुक्रवार को एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत यादव सहदेव यादव का पुत्र है और रांटी मोहनपुर स्थित राजनगर थाना निवासी है। उसे मधुबनी के कलुआही थाना कांड संख्या 168/23 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसमें हत्या और आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध की धाराएं शामिल है। जानकारी के अनुसार अजित यादव 8 अगस्त 2023 को पंडौल थाना के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय राम उदगार यादव के पुत्र अशोक यादव का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में संलिप्त था। इस अपराधी के खिलाफ मधुबनी के विभिन्न थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।