Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar State Power Transmission Company Conducts Cyber Security Awareness Session

सतर्कता से ही साइबर अपराध पर रोक लगेगी

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने अपने अधिकारियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया। निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने साइबर सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सतर्कता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विद्युत भवन में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में निदेशक (परिचालन) अवधेश कुमार सिंह ने बीएसपीटीसीएल की ओर से अब तक साइबर सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। कहा गया कि सतर्कता से ही साइबर अपराध पर रोक लगेगी। सत्र में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र में साइबर अपराध से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से चर्चा की गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया गया कि साइबर अपराधियों के हमलों को नाकाम करने के लिए कैसे सतर्क रहना आवश्यक है। आज दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है। सब कुछ डिजिटल हो गया है। इस डिजिटल युग की कुछ विशेषताएं हैं, तो कुछ कमियां भी हैं। अपने डाटा को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। ये साइबर अपराधी कहीं भी बैठे हो सकते हैं। इनके लिए कोई भौगोलिक सीमा नहीं है। ऐसे में साइबर अपराधियों से बचाव की पहली शर्त है सतर्क रहना। साइबर अपराधी प्रारंभिक डेटा आपके व्यक्तिगत प्रोफाइल से ही निकालते हैं। इसलिए अपने व्यक्तिगत प्रोफाइल में कोई ऐसी जानकारी साझा न करें जिससे साइबर अपराधियों को आपके व्यावसायिक कार्यों में प्रवेश करने का अवसर मिले। सावधानी अत्यंत आवश्यक है। सत्र में बताया गया कि हैकिंग की अधिकतम घटनाएं हमारी कमजोरियों के कारण होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें