Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s NDA Government Promises 12 Lakh Jobs for Youth Tarakishore Prasad

डबल इंजन सरकार से नौकरी व रोजगार में हुई वृद्धि : तारकिशोर

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे में से 7 लाख 5 हजार युवाओं को नौकरी मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Nov 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि केन्द्र और राज्य की एनडीए सरकारों ने युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को साबित किया है। डबल इंजन की सरकार में सरकारी नौकरियों और रोजगार की संख्या में वृद्धि हुई है। यह दिखाता है कि विपक्ष की तरह एनडीए सरकार केवल कहने में नहीं, बल्कि करने में यकीन रखती है। बताया कि बिहार में राज्य सरकार की ओर से 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अपने वादे के अनुसार अब तक 7 लाख 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इनमें से 2 लाख 10 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, जिन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त सरकार ने अपने 10 लाख के अपने लक्ष्य में संशोधन कर अब अगले साल तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें