मुख्यमंत्री ने बिहार को नयी पहचान दी : जदयू
जदयू प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नयी पहचान दी है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य में तेज विकास किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षा विभाग का बजट 52,639...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Sep 2024 10:06 PM
जदयू प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विजन और नेतृत्व क्षमता से बिहार को नयी पहचान दी है। प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से उन्होंने शिक्षा-स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि शिक्षा पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस विभाग के लिए 52,639 करोड़ का बजट रखा। राज्य के प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए गए हैं, जहां मात्र दस रुपये मासिक शुल्क पर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।