सीएम ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दिया होली गिफ्ट : प्रभाकर
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि बिहार में नौकरी और रोजगार का स्वर्णिम काल चल रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार में नौकरियों की बौछार हो रही है और सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि बिहार में नौकरी और रोजगार का स्वर्णिम काल चल रहा है। रविवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में नौकरियों की बहार है। इस बार बिहार में होली पर नौकरियों की बौछार हो रही है। सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को होली गिफ्ट दिया है। इससे साफ है कि युवाओं को नौकरी और रोजी-रोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। एनडीए सरकार ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने में रिकॉर्ड स्थापित किया है। बिहार के युवा समझ चुके हैं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।