एनडीए सरकार में बिहार का हो रहा तेज विकास : उमेश
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दरभंगा एम्स समेत 12,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन बिहार की प्रगति को नई...
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दरभंगा एम्स सहित 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन बिहार के प्रगति को नई उड़ान देगा। इसमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 योजनाएं शामिल हैं। एनडीए सरकार के स्वर्णिम काल में बिहार निरंतर विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ लगा रहा है। उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार विकसित बिहार के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसका परिणाम है कि दरभंगा एम्स के रूप में समूचे मिथिलावासियों का सपना अब साकार हो रहा है। 14 करोड़ बिहारवासियों का यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार जैसा सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता हमें मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।