पटना पहुंचे धवल ठाकुर और संचिता बासु, किया वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार का प्रमोशन
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार की बेटी संचिता बासु और उनके को स्टार धवल
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार की बेटी संचिता बासु और उनके को स्टार धवल ठाकुर ने शुक्रवार को वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार का प्रमोशन एएन कॉलेज में किया। शो के प्रमोशन के लिए धवल और संचिता पटना के कॉलेजों और गलियों में घूमे। अनुग्रह नारायण कॉलेज के छात्रों से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने पटना के लिट्टी चोखा का स्वाद चखा। एक्टर धवल ठाकुर, ने कहा ‘पटना आना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। लिट्टी चोखा का अनुभव मेरे लिए खास था।
संचिता बसु ने कहा, ‘अपने गृह राज्य में आकर प्रमोशन करना मेरे लिए बेहद खास है। बिहार वह जगह है, जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई थी, और यह अनुभव मेरे लिए पूर्णता का प्रतीक है। लिट्टी चोखा का स्वाद लेना बचपन की यादों को ताजा कर गया। 29 नवंबर से सीरीज के नए एपिसोड्स डिजनी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे। मौके पर राजीव रंजन (आईजी आधुनिकीकरण, बिहार), अश्वनी कुमार सिंघल (आईआरएस जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स,पटना), गोल्ड मैन ऑफ़ बिहार प्रेम सिंह, वंश एंटरटेनमेंट के रत्नेश कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।