पीएम को बिहार के लोगों से विशेष लगाव : मालाकार
भाजपा नेता प्रभात मालाकार ने कहा कि दरभंगा एम्स अस्पताल बिहार में स्वास्थ्य क्रांति का प्रतीक होगा। 750 बेड की सुविधा और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर बिहार के लिए वरदान साबित होंगी। यह अस्पताल...
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा है कि दरभंगा एम्स अस्पताल बिहार में स्वास्थ्य क्रांति का परिचायक होगा। अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं और 750 बेड की सुविधा उत्तर बिहार के लिए वरदान साबित होगा। बुधवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि इस अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के कई प्रावधान जागृत होंगे। एम्स का लाभ उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर से पूर्णिया कोसी क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी मिलेगा। बिहार को दो एम्स देना पीएम मोदी के बिहार और बिहारियों के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है। इस एम्स से उत्तर बिहार में सड़क और रेल कनेक्टिविटी भी और सुगम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।