केंद्र ने 22 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी : तारकिशोर
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिनों में दरभंगा एम्स और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन कर बिहार को 22,440 करोड़ की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम...
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि 10 दिनों के अंतराल में ही दरभंगा एम्स के साथ बिहार में 22 हजार 440 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कर प्रधान¸मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को सौगात दी है। केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि बिहार का विकास उनके सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के साथ 12 हजार एक सौ करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पुनः 15 नवंबर को जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद 21 नवंबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3700 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इतने कम समय में बिहार को उपहार देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया है कि उनके मन में बिहार और बिहारवासियों के प्रति कितना अधिक सम्मान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।