इंद्रजीत गांगुली को मिला स्वर्णपदक, सभापति ने दी बधाई
बिहार विधान परिषद के प्रशाखा पदाधिकारी इंद्रजीत गांगुली ने अखिल भारतीय असैनिक सेवा के संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25 में हिन्दुस्तानी सुगम शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक...

अखिल भारतीय असैनिक सेवा के संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2924-25 में बिहार विधान परिषद के प्रशाखा पदाधिकारी इंद्रजीत गांगुली को हिन्दुस्तानी सुगम शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में स्वर्णपदक मिला। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने हिन्दुस्तानी सुगम शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अपनी ओर से एवं सदन की तरफ से इंद्रजीत गांगुली को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सदन में सूचना दी कि श्री गांगुली ने अखिल भारतीय असैनिक सेवा के संगीत नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बिहार विधान परिषद् के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।