Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar ITI CAT 2025 Exam Date Changed to May 17 Application Deadline Extended

आईटीआई में दाखिले के लिए अब 17 तक आवेदन का मौका

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) - 2025 की परीक्षा तिथि को 11 मई से बदलकर 17 मई कर दिया है। आवेदन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 7 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में दाखिले के लिए अब 17 तक आवेदन का मौका

पटना, वरीय संवाददता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) - 2025 के लिए परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। 11 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 17 मई को आयोजित होगी। बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आईटीआई में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि पहले सात अप्रैल था, जिसे बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 17 मई को होगी। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। छात्र समय से आवेदन करें।

सरकारी आईटीआई में 32,828 सीटें

बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि, पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 6,000 सीटें खाली रह गयी थीं, जो कुल सीटों का लगभग 18 प्रतिशत है। इस बार सरकार कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक छात्रों को नामांकन का मौका मिले और सीटें खाली न रहें। सरकार ने अगले सत्र 2025-26 से आईटीआई सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनायी है। इसके तहत 35,000 सीटें करने का लक्ष्य रखा गया है।

निजी आईटीआई में भी हजारों सीटें

बिहार में कई निजी आईटीआई संस्थान भी संचालित हैं, जो छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करते हैं। हालांकि, निजी आईटीआई में उपलब्ध कुल सीटों की सटीक संख्या की जानकारी सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक, निजी आईटीआई में 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आईटीआई संस्थान कार्यरत हैं, जहां विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन लिया जाता है। निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए भी बीसीईसीईबी परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से मेधा के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें