Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Implements Earthquake-Resistant Buildings with TCS Support

भूकंप सुरक्षा के लिए सहयोग करेगा टीसीएस

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भूकंपरोधी भवनों के निर्माण और पुराने मकानों के रेट्रोफिटिंग का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी जिलों में भूकंप सुरक्षा क्लिनिक स्थापित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 21 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
भूकंप सुरक्षा के लिए सहयोग करेगा टीसीएस

राज्य में भूकंपरोधी भवनों के निर्माण और पूर्व में निर्मित मकानों का रेट्रोफिटिंग कर भूकंपरोधी बनाने में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्य कर रहा है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में भूकंप सुरक्षा क्लिनिक सह परामर्श केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इन केंद्रों को मल्टी डिजास्टर सेफ्टी क्लिनिक के रूप में अपग्रेड किया जाना है। इस कार्य में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मदद करेगा। इसके लिए सोमवार को प्राधिकरण और टीसीएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। टीसीएस के नेशनल हेड (सेल्स एंड रिलेशनशिप, स्टेट गवर्मेट बिजनेस) चांद के रैना और प्राधिकरण की ओर से सचिव मो. वारिस खान ने हस्ताक्षर किया। टीसीएस आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सहयोग करेगा करेगा। इसके लिए आधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई) ऑग्यूमेंटेड रियलिटी (ए.आर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मशीन लर्निंग (एम.एल) का सहारा लिया जाएगा। करारनामे के तहत टीसीएस की दक्ष टीम इस कार्य को अंजाम देगी।

मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रति जागरूकता और पूर्व तैयारी आवश्यक है। उपग्रहों से निगरानी कर हम प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी प्राप्त कर सकते हैं। गांवों में पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना भी आवश्यक है। प्राधिकरण के सदस्य पारसनाथ राय, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, विशेष सचिव आशुतोष सिंह, सलाहकार (तकनीक) डॉ. बीके सहाय, कार्तिवेल पेरूमल, सुमंत कुमार सिंह और विजय प्रताप मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें