ग्रामीण बैंक के कर्मियों के यूनियन का भी हुआ विलय
केंद्र सरकार की एक राज्य एक ग्रामीण बैंक नीति के तहत 01 मई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर बिहार ग्रामीण बैंक का गठन किया गया। इस समारोह में सभी कर्मचारियों और...

केंद्र सरकार की एक राज्य एक ग्रामीण बैंक नीति के तहत 01 मई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को मिलाकर बिहार ग्रामीण बैंक का गठन किया गया। इसके बाद दोनों बैंकों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी संगठनों (डब्ल्यूबीजीबीडब्ल्यूओ/ओओ और यूबीजीबीडब्ल्यूओ/ओओ) का भी विलय पटना में किया गया। विलय समारोह में मौजूद ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईजीबीओओ) के महासचिव राहुल कुमार वत्स ने संगठन से जुड़े नए साथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगठन ग्रामीण बैंकों में कार्यरत सभी कर्मियों के हितों की रक्षा और उनकी जायज मांगों के लिए प्रारंभ से ही प्रयासरत रहा है।
बैठक में आए कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।