Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Government to Provide Uniform Funds for Students from Class 1 to 12 in April 2025-26

अप्रैल में विद्यार्थियों को पोशाक राशि, आदेश जारी

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में, बिहार सरकार सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अप्रैल में पोशाक खरीदने के लिए राशि देगी। पहली कक्षा के सभी बच्चों को राशि मिलेगी, जबकि कक्षा 2 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 Feb 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में विद्यार्थियों को पोशाक राशि, आदेश जारी

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अप्रैल में ही राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पोशाक खरीदने के लिए राशि दे दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। विभाग ने आदेश में कहा है कि पहली कक्षा में नामांकित सभी बच्चों को पोशाक की राशि दी जाएगी। वहीं, कक्षा दो से 12 तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री बालिका/बालक पोशाक योजना और बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत बच्चों के खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि अप्रैल से सितंबर की हाजिरी के आधार पर पोशाक राशि का भुगतान पूर्व में होता रहा है। पर, इस बार सत्र के शुरुआत में ही यह राशि देने का निर्णय हुआ है, ताकि बच्चे प्रतिदिन स्कूल ड्रेस में आएं। पोशाक की दिक्कत नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें