अगले माह आ जाएगा बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर
बिहार सरकार अगले माह एक अत्याधुनिक दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर लाने जा रही है, जो वीवीआईपी-वीआईपी कैटेगरी के लोगों के लिए होगा। यह हेलीकॉप्टर पटना पहुंचेगा और सालभर राज्य सरकार द्वारा उपयोग किया जाएगा।...
अगले माह बिहार सरकार का अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हेलीकॉप्टर आ जाएगा। दो इंजन वाला यह हेलीकॉप्टर वीवीआईपी-वीआईपी कैटेगरी का होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए देशभर के प्रामाणिक एजेंसियों को आमंत्रित किया था। इनमें से चयनित एजेंसी को यह जिम्मा सौंपा जाएगा। कैबिनेट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 से 10 सीटर यह हेलीकॉप्टर पहली दिसंबर को पटना पहुंच जाएगा। इसके बाद यह एक वर्ष के लिए बिहार के पास रहेगा। लीज पर इसे मंगवाया जा रहा है। इसका उपयोग राज्य सरकार सालभर पूरे देश में करेगी। हेलीकॉप्टर हर महीने औसतन 25 घंटे की उड़ान भरेगी। सेवा संतोषप्रद होने की स्थिति में इसे तीन माह के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक तकनीक का होगा और वीवीआईपी और वीआईपी कैटेगरी के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। सरकार इसे वेट लीज की शर्तों के साथ लीज पर लेगी। इसके कारण सरकार को इसके रखरखाव की चिंता भी नहीं करनी होगी। रखरखाव संबंधित खर्च कंपनी ही करेगी। लीज की शर्तों में इसे शामिल किया गया है। दरअसल, अभी प्रदेश में हेलीकॉप्टर व एयरक्राफ्ट को लेकर परेशानी है। उड़ान के लिए भाड़े पर इन्हें लेना पड़ता है। यह महंगा तो पड़ता ही है, परेशानी भी होती है। इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि वह लीज पर इनकी सेवा ले।
बेहतर पायलट प्रशिक्षण की भी तैयारी : राज्य सरकार उड्डयन के क्षेत्र को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में बेहतर पायलट प्रशिक्षण के लिए भी तैयारी कर रही है। इसके लिए पिछले दिनों तीन नयी और नवीनतम फ्लाइट सिमुलेटर खरीदने की योजना भी मंजूर की गयी है। इन फ्लाइट सिमुलेटर का उपयोग उड़ान प्रशिक्षण के लिए होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।