घाव पर नमक छिड़का जा रहा : दीपंकर
माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने महिला संवाद कार्यक्रम के लिए 225.78 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना को जले पर नमक छिड़कने जैसा बताया है। उन्होंने राज्य सरकार पर महिलाओं की मांगों के प्रति संवेदनहीनता...
माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि महिला संवाद कार्यक्रम में 225.78 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना जले पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार महिलाओं की मांगों के प्रति घोर संवेदनहीन रही है। आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया, जीविका आदि कार्यकर्ताओं के मानदेय का सवाल हो या फिर एसएचजी और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की ऋण माफी का, सरकार ने उनके साथ मजाक ही किया है। महागठबंधन सरकार के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के लिए बढ़े मानदेय को सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है। जीविका कार्यकर्ताओं को सरकार की ओर से मिलने वाली राशि को भी बंद कर दिया गया है। प्री-पेड बिजली मीटर का विरोध लगातार जारी है। गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग को भी सरकार लगातार अनसुनी कर रही है। ऐसे में महिला संवाद के नाम पर 225.78 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना के जरिए नीतीश कुमार अब घाव पर नमक छिड़कने की योजना बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।