Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar Government Launches Housing Purchase Assistance Scheme for Landless Families

मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना की अधिसूचना जारी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना की अधिसूचना जारी की है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में वासभूमि विहीन योग्य परिवारों को न्यूनतम तीन डिसमिल भूमि आवंटित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 07:18 PM
share Share

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना को लेकर अधिसूचना जारी की है। शुक्रवार को विभाग के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वासभूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों, व्यक्तियों को वास के लिए न्यूनतम तीन डिसमिल भूमि आवंटित करने की नीति है। इसके तहत सभी प्रकार की सरकारी भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को रैयती भूमि की खरीद के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इस अधिसूचना को बिहार गजट में भी प्रकाशित कर दिया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों राज्य मंत्रिपरिषद में इसकी मंजूरी दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें