Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Extends 85th Presiding Officers Conference to Three Days with New Schedule

पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन अब 19 से, पहले दिन सचिवों की बैठक

बिहार में 85 वें पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन का कार्यक्रम अब तीन दिनों का होगा। 19 जनवरी को सचिवों की बैठक होटल मौर्या में आयोजित की जाएगी। सम्मेलन 20 और 21 जनवरी को होगा, जिसमें 264 अतिथि शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में होने वाले 85 वें पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन का कार्यक्रम विस्तारित किया गया है। अब इसमें दो दिवसीय कार्यक्रम की जगह तीन दिनों का आयोजन होगा। नये कार्यक्रम के तहत अब 19 जनवरी को सचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी। पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन के ठीक पहले यह बैठक होटल मौर्या में आयोजित की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के विधानसभा व विधानपरिषद के सचिव शामिल होंगे। अध्यक्षता लोकसभा के महासचिव करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि बिहार में पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन 20 व 21 जनवरी को आयोजित किया गया है। इसके कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसे एक दिन विस्तारित किया गया है। नये कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों के विधानसभा व विधानपरिषद के सचिव एक दिन पहले ही बिहार आ जाएंगे।

दरअसल, पटना में आयोजित इस सम्मेलन में 264 अतिथि शामिल होंगे। इनमें 6 महिला अधिकारी समेत 54 पीठासीन अधिकारी होंगे। जबकि लोकसभा के 60 और राज्यसभा 07 अधिकारी भी शामिल होंगे। त्रिपुरा के मुख्य सचेतक के साथ-साथ असम के दो और राजस्थान के एक सदस्य भी आएंगे। अतिथियों के रहने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है।

विधानमंडल में ही पूरा आयोजन:

सारा आयोजन बिहार विधानमंडल परिसर में होगा। पहले दिन का आरंभिक सत्र सेन्ट्रल हॉल में जबकि दूसरे दिन का विमर्श सत्र पुराने सभा वेश्म में होगा। अतिथियों के लिए शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य भवन व विस्तारित भवन के बीच में लोकसभा द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

तीन दिवसीय कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अतिथि पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, बोधगया, राजगीर, वैशाली, पावापुरी, लछुआर आदि स्थानों का भ्रमण करेंगे। कई अतिथि 18 जनवरी को ही पटना आ जाएंगे। कई आयोजन के बाद बिहार भ्रमण करेंगे और फिर 23 जनवरी तक वापस लौटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें