Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Enhances Traffic Management with Body Cameras Barriers and Safety Gear

यातायात पुलिस के लिए बड़ी संख्या में उपकरणों की होगी खरीद

बिहार में सभी जिलों में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 58 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इसमें बॉडी वार्न कैमरे, रोड बैरिकेड्स, और पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट और जैकेट शामिल हैं। सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 March 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
यातायात पुलिस के लिए बड़ी संख्या में उपकरणों की होगी खरीद

बिहार के सभी जिलों में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़ी संख्या में उपकरणों की खरीद की जाएगी। इनमें बॉडी वार्न कैमरे, रोड बैरिकेड्स और डायवर्जन साइन बोर्ड आदि की खरीद शामिल है। वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट, एलईडी बैटन, रेलकोट, जैकेट आदि दिए जाएंगे। इन उपकरणों पर करीब 58 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव को गृह विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इनमें 35 करोड़ की राशि राज्य स्कीम मद से खर्च होगी जबकि शेष 23 करोड़ 62 लाख की राशि का व्यय बिहार सड़क सुरक्षा निधि से किया जाएगा। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक 7216 बाडी वार्न कैमरों की खरीद होगी। वहीं, पुलिसकर्मियों के लिए सात हजार से अधिक ट्रैफिक हेलमेट, 7749-7749 रिफ्लेक्टिव जैकेट और रेनकोट भी खरीदे जाएंगे। करीब 5954 एलईडी बैटन भी खरीदा जाएगा।

सड़क सुरखा को लेकर लगेगा साइन बोर्ड : सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़कों पर जगह-जगह साइनबोर्ड भी लगाए जाएंगे। इसके लिए दो हजार डायवर्जन साइबन बोर्ड खरीदे जाएंगे। जनता को माइकिंग के जरिए जागरूक करने के लिए सौ वाट के 130 पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी खरीद की जाएगी। आवश्यकतानुसार सड़कों या लेन को घेरने व बंद करने के लिए 5200 रोड बैरिकेड की भी खरीद होगी। इसके साथ ही स्टील के 2600 फोल्डेबल बैरिकेड भी खरीदे जाएंगे। सड़कों पर रात के समय चमकने वाले 15 हजार 600 ब्लिंकर्स की खरीद पर भी करीब तीन करोड़ 74 लाख की राशि खर्च की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें