Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar Congress Demands Withdrawal of Smart Meters Due to Malfunction

जनहित में स्मार्ट मीटर को वापस ले सरकार : आनंद माधव

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने मुख्यमंत्री से स्मार्ट मीटर को जनहित में वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर एप में रीडिंग न आने से उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 07:56 PM
share Share

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने सोशल मीडिया पर अपने स्मार्ट मीटर एप की रीडिंग तस्वीर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री से स्मार्ट मीटर को जनहित में वापस लेने की मांग की। कहा कि बुधवार को सुबह 9 बज कर 5 मिनट के करीब जब अपने मोबाइल पर स्मार्ट मीटर एप को खोला तो उसमें कोई रीडिंग नहीं आ रही थी। कई बार रिफ्रेश करने के बाद भी जब कोई रीडिंग नहीं आयी। कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण लोगों को मानसिक परेशानी हो रही है। इसलिए सरकार जनहित में स्मार्ट मीटर परियोजना को वापस ले। पिछले दो सप्ताह से सर्वर में खराबी के कारण पूरे बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ता परेशान रहे। इस परेशानी को सरकार ने भी माना है, इसलिए स्मार्ट मीटर को जबरन लागू करना उचित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें