Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar By-Elections Counting Begins for Tarari Belaganj Imamganj and Ramgarh

मतगणना: नियंत्रण कक्ष सुबह सात बजे से रहेगा सक्रिय

बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह सात बजे से शुरू होगी। निर्वाचन विभाग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और सभी पदाधिकारियों को तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 07:33 PM
share Share

बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के उपचुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार की सुबह सात बजे से निर्वाचन विभाग में नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो जाएगा। नियंत्रण कक्ष में एक फोन एवं फैक्स संख्या 0612-2515611 स्थापित किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को मतगणना शुरू होने से लेकर चुनाव परिणाम जारी होने और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजे जाने तक तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिन्हा को मतगणना को लेकर प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, उनके साथ प्रशाखा पदाधिकारी संजीव कुमार, राजीव कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीत कुमार को तैनात किया गया है।

उपचुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन

निर्वाचन विभाग में उपचुनाव की मतगणना को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। इनमें अनुश्रवण कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, ई-मेल, फैक्स कोषांग एवं मीडिया कोषांग शामिल है। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू रहेंगे। विशेष कार्य पदाधिकारी दिनेश राम एवं उप सचिव किशोर कुमार उनका सहयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें