डीएलएड में नामांकन के लिए तीसरी सूची जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर गैर सरकारी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची जारी की। आवेदक 26 अक्टूबर तक दाखिला ले सकते...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के गैर सरकारी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची मंगलवार को जारी कर दी है। सूची जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन आवेदकों को नामांकन के लिए संस्थान आवंटन हुआ है। वह 26 अक्टूबर तक दाखिला ले सकते हैं। प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 27 अक्टूबर तक पोर्टल पर लॉगिन कर अंतिम रूप से सीट अपडेट करना होगा। बोर्ड ने कहा है कि जो आवेदक निर्धारित तिथि में नामांकन नहीं लेते हैं उनका संस्थान आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। समिति ने यह भी कहा है कि वैसे आवेदक जिन्होंने प्रथम अथवा दूसरी सूची के आधार पर अपने आवंटित गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मात्र 3 हजार रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर नामांकन लिया था। वह तृतीय सूची के नामांकन की निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन के संस्थान में प्रथम वर्ष के शुल्क की शेष राशि अनिवार्य रूप से जमा कर देंगे। ऐसा नहीं करने वालों का नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।
राज्य के गैर सरकारी संस्थानों के लिए दो चरणों में पहली और दूसरी चयन सूची जारी कर नामांकन की कार्रवाई की गई। दो चरणों में सूची जारी करने के बाद भी कई गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें रिक्त रह गई। जिसके बाद तीसरी चयन सूची जारी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।