Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar Board Releases Results for Local Body Teachers Capability Exam II 81 42 Pass Rate

सक्षमता परीक्षा द्वितीय में 81.42% शिक्षक उत्तीर्ण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 23 से 26 अगस्त तक आयोजित सक्षमता परीक्षा द्वितीय का परिणाम जारी किया। 80,713 अभ्यर्थियों में से 65,716 सफल हुए, जिसमें कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 की उत्तीर्णता दर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 Nov 2024 05:21 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए 23 से 26 अगस्त तक आयोजित सक्षमता परीक्षा द्वितीय का परिणाम जारी कर दिया गया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्य भवन के अध्यक्ष कक्ष में परिणाम जारी किया। सक्षमता द्वितीय में 81.42 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं। वर्गवार कक्षा 1-5 में शामिल 67,358 में से 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 6-8 में शामिल 8,232 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कक्षा 9-10 में 4,032 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3,395 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 11-12 में 1091 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 779 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड की ओर से सात विषयों की पुनर्परीक्षा ली गई थी। उन सात विषयों को छोड़कर सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है। सात विषयों की दोबारा ली गई परीक्षा का परिणाम भी इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। किशोर ने बताया है कि यह परीक्षाफल पूरी तरह औपबंधिक है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग कराई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना दी जाएगी। जिला आवंटन से संबंधित जानकारी भी शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

इस बार परीक्षा समिति की ओर से जिला आवंटन नहीं

सक्षमता द्वितीय के तहत जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसमें इस बार बदलाव है। आनंद किशोर ने बताया कि इस बार के परिणाम में अभ्यर्थियों को जिला आवंटन समिति की ओर से नहीं किया गया है। जिला आवंटन के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से निर्णय लिया जाएगा। इस बार के परिणाम में केवल उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण का जिक्र किया गया है। यह बदलाव सक्षमता प्रथम के उपरांत सक्षमता द्वितीय में किया गया है।

कक्षा 1-5

सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत

67,358 54,840 81.42%

कक्षा 6-8

सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत

8,232 6,702 81.41%

कक्षा 9-10

सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत

4,032 3,395 84.20%

कक्षा 11-12

सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत

1,091 779 71.40%

सक्षमता प्रथम में 94.37% शिक्षक अभ्यर्थी हुए सफल : सक्षमता परीक्षा प्रथम में 94.37% शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। सक्षमता प्रथम की तुलना में सक्षमता द्वितीय में उत्तीर्णता प्रतिशत कम हैं। सक्षमता द्वितीय में 81.42 प्रतिशत शिक्षक अभ्यर्थी ही सफल हुए है। जो प्रथम की तुलना में 12.95% कम है।

सक्षमता तृतीय : 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी परीक्षा : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3 के आयोजन से संबंधित घोषणा भी कर दी है। सक्षमता परीक्षा 3 का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा सीबीटी के माध्यम से होगा। 26 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से जिले के संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन 10 दिसंबर तक अग्रसारित किया जाएगा। मूल प्रवेश पत्र 19 दिसंबर को निर्गत किया जाएगा। वहीं सक्षमता तीन का परीक्षा फल 5 फरवरी तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के उपरांत औपबंधिक उत्तर कुंजी आपत्ति के लिए 14 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। श्री किशोर ने बताया कि 25 नवंबर को इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। जो शिक्षक अभ्यर्थी इस बार सफल नहीं हुए हैं उनके पास तृतीय में मौका है।

इस शैली पर होगी परीक्षा : आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा तीन के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरई 1, टीआरई 2 और टीआरई 3 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएगी। सभी प्रश्न बहू वैकल्पिक होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। जिसकी अवधि 2:30 घंटे की होगी।

महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर :

सक्षमता परीक्षा तृतीय आवदेन की तिथि : 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक 2024

आवेदन फार्म डीपीओ स्थापना को अग्रसारित करने की तिथि : 10 दिसंबर 2024 तक

प्रवेश पत्र जारी : 19 दिसंबर 2024

परीक्षा की तिथि : 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024

परीक्षाफल : 5 फरवरी 2025 तक

सक्षमता द्वितीय पुर्नपरीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होने की तिथि : नवंबर अंत तक

एसटीईटी 2024 का परिणाम: अगले हफ्ते तक

........................................................................................................................................

एसटीईटी 2024: इंतजार होगा खत्म, अगले हफ्ते जारी होगा परिणाम

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षाफल जारी होने का इंतजार अब खत्म होगा। किशोर ने परिणाम प्रकाशित होने को लेकर भी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि परिणाम अगले हफ्ते तक जारी किया जाएगा। इसकी सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से दे दी जाएगी। बता दें कि एसटीईटी प्रथम के तहत पेपर एक के विभिन्न विषयों की परीक्षा 18 से 29 मई तक ली गई थी। वहीं पेपर दो के विभिन्न विषयों की परीक्षा 11 से 20 जून तक दो पालियों में ली गई थी। पेपर एक और दो में शामिल होने के लिए करीब 59 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षाफल प्रकाशित होने का इंतजार था। अभ्यर्थियों के इंतजार को श्री किशोर ने खत्म कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें