बंद के दौरान अशोक राजपथ में तोड़फोड़, सांसद पप्पू यादव समेत 16 नामजद
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने के खिलाफ छात्र युवा शक्ति ने रविवार को बिहार बंद का आयोजन किया। हालांकि, राजधानी पटना में इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। सांसद पप्पू यादव...
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने के लिए छात्र युवा शक्ति की ओर से रविवार को बिहार बंद किया गया। राजधानी में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा। डाक बंगला चौराहे पर प्रर्दशन करने, जाम लगाने, कानून व्यवस्था हाथ में लेने के आरोप में कोतवाली थाना में निर्दलीय संसाद पप्पू यादव समेत 16 नामजद व सौ अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई है। पप्पू यादव के 15 समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया। बाद में उन्हें पीआर बॉन्ड पर थाने से रिहा कर दिया गया। वहीं, अशोक राजपथ में बंद समर्थकों द्वारा निगम की एक गाड़ी का शीशा तोड़ने और जबरन शोरूम व दुकानें बंद कराने के मामले में पीरबहोर थाने में 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों पर तोड़-फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराएं लगाई गई है। उधर, एसपी वर्मा रोड में एक इलेक्ट्रानिक दुकान का शीशा तोड़े जाने के आरोप में गांधी मैदान थाने में 40 पप्पू समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करायी गई।
रविवार की सुबह 11 बजे के करीब युवा शक्ति के बैनर तले सांसद पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतरे। अशोक राजपथ से गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर आदि इलाकों में पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति के लोगों ने दुकान और वाहनों का परिचालन बंद कराने का प्रयास किया। पप्पू यादव खुद भी आह्वान कर रहे थे। हालांकि इसका कोई खास असर राजधानी में देखने को नहीं मिला। अशोक राजपथ में बंद समर्थकों ने सड़क जाम किया और कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़े गए। नगर निगम की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। वहीं कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की गई।
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने जनता को कफन ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है। जब बच्चों के कॅरियर खत्म हो रहे हैं तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्र नौजवान इस सरकार को उखाड़ फेंकेगे। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाशक्ति से जुड़े लोग मौजूद थे।
इधर, पुलिस का कहना है कि बंद के दौरान अशोक राजपथ में एक वाहन का शीशा तोड़ा गया और एक शोरूम को जबरन बंद कराया जा रहा था। इस मामले में सांसद पप्पू यादव समेत 15 नामजद पर पीरबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
डाकबंगला पर हिरासत में लिए गए नेता
छात्र युवा शक्ति के नेता प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने बोरिंग रोड, राजेश पप्पू के नेतृत्व में अशोक राज पथ, राजू दानवीर के नेतृत्व में राजेंद्र नगर- कंकड़बाग में प्रदर्शन किया गया। अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाक बंगला तक निकाले गए जुलूस में लगभग 150 लोगों मौजूद थे। डाकबंगला पर बंद समर्थकों के जमावड़े के चलते गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। कुछ देर तक के लिए जाम की स्थिति बन गई। डाकबंगला के पास प्रदर्शन कर रहे प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, मनीष कुमार, अवधेश लालू, आजाद चांद, फैजान अहमद, नीतीश सिंह, अमरनाथ, सहित दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।