Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar band on thursday against Mujaffarpur welfare centre

मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड के विरोध में वामदलों का बिहार बंद कल

वाम दलों द्वारा आहूत 2 अगस्त के बिहार बंद की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बंद को राजद, हम, लोजस, कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी पार्टियों, जनसंगठनों का समर्थन...

हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 1 Aug 2018 07:31 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड व अन्य मुद्दों को लेकर वाम दल गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे। वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया है। बंद को राजद, हम, कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी पार्टियों, जनसंगठनों ने समर्थन दिया है। वामदलों के अनुसार बंद से आकस्मिक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।

बंद के समर्थन में बुधवार को पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया और बंद को सफल बनाने की अपील की गई। वामदलों ने दावा किया कि बंद को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कर्मियों, टेंपो चालकों, दलित-गरीबों, छात्र-नौजवानों, मजदूरों-किसानों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। माले के राज्य सचिव कुणाल ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर की घटना के खिलाफ पूरा बिहार सड़कों पर उतरेगा और केंद्र व बिहार सरकार से जवाब मांगेगा।

बंद के समर्थन में पटना में हुईं सभाएं : बंद के समर्थन में बुधवार को वाम दलों की प्रचार गाड़ी दिनभर राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही और कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। पटना जंक्शन, पटना वश्विविद्याल, सचिवालय, चितकोहरा, दीघा, आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं हुईं। बिहार बंद का मुख्य जुलूस 11 बजे गांधी मैदान के दक्षिणी गेट (रामगुलाम चौक) से निकलेगा। इसका नेतृत्व वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ महिला संगठनों व अन्य दलित अधिकार संगठनों व विपक्षी पार्टियों के नेता करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें