Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Assembly Elections Key Police Officials Appointed for Security and Coordination

बिहार चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बने कुंदन कृष्णन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एडीजी कुंदन कृष्णन को नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। पंकज दराद केंद्रीय बलों का समन्वयक और डॉ. कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। चुनाव की तैयारी के लिए एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बने कुंदन कृष्णन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था एवं एटीएस पंकज दराद को केंद्रीय बलों का राज्य समन्वयक और अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ये तीनों अधिकारी शामिल हुए। साथ ही, आईजी, डीआईजी, एसपी एवं डीएसपी स्तर के कुल 69 पदाधिकारी भी शामिल हुए। इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर तैयारियों एवं कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्यों और निष्पक्षता, समय पर कार्य का निबटारा करने जानकारी दी गई। आयोग के अधिकारियों ने पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया और इस दौरान इसके उल्लंघन से जुड़े मामलों में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें