बिहार चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बने कुंदन कृष्णन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एडीजी कुंदन कृष्णन को नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। पंकज दराद केंद्रीय बलों का समन्वयक और डॉ. कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। चुनाव की तैयारी के लिए एक...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था एवं एटीएस पंकज दराद को केंद्रीय बलों का राज्य समन्वयक और अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ये तीनों अधिकारी शामिल हुए। साथ ही, आईजी, डीआईजी, एसपी एवं डीएसपी स्तर के कुल 69 पदाधिकारी भी शामिल हुए। इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर तैयारियों एवं कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्यों और निष्पक्षता, समय पर कार्य का निबटारा करने जानकारी दी गई। आयोग के अधिकारियों ने पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया और इस दौरान इसके उल्लंघन से जुड़े मामलों में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।