बासवा की तरफ से जरूरतमंदोंं में बांटे गए सैकड़ों कंबल
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइव्स एसोसिएशन पटना (बासवा ) ने
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइव्स एसोसिएशन पटना (बासवा ) ने शुक्रवार को बिक्रम के जमालपुर में कंबल विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान के क्रम में बासवा की सेक्रेटरी सुजाता के नेतृत्व में टीम ने दो सौ से ज्यादा गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
बासवा की सेक्रेटरी सुजाता ने बताया कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य इस भीषण सर्दी में जरूरतमंदों की मदद करना है। इसमें बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। सुजाता ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में बासवा की टीम आगे आकर यथासंभव मदद कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है। वितरण के दौरान बासवा की सेक्रेटरी सुजाता, कोषाध्यक्ष रूपम प्रसाद के साथ-साथ संस्था की सदस्य शशि भारती, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी, उर्वशी कुमार, सुनीता, सरिता मिश्रा, अनीता झा, शशि कुमारी, निहारिका मौर्य, उषा, पूनम कुमारी, दिप्ती प्रसाद, स्मिता कुमारी, रीता शर्मा, अर्चना कुमारी, रेणु कुमार, ममता रानी, अंजू किशोर, रूपम चौधरी, नीता वर्मा, आभा सिंह, संजीता राय व अमृता सिंह आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।