Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBaba Bageshwar Accused of Spreading Superstition in Bihar

भाजपा के प्रचारक हैं बाबा बागेश्वर : श्रवण अग्रवाल

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिहार के गोपालगंज में प्रेतराज दरबार लगाकर अंधविश्वास फैलाया। उन्होंने कहा कि बाबा गरीब दलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 March 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के प्रचारक हैं बाबा बागेश्वर : श्रवण अग्रवाल

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि बाबा बागेश्वर ने बिहार के गोपालगंज में प्रेतराज दरबार लगा कर डायन और भूत भागने जैसा अंधविश्वास वहां फैलाने का काम किया है। कहा कि जिस तरह गरीब दलित महिलाओं को अं विश्वास का झांसा देकर बाबा बागेश्वर ने अपने लगाए गए दरबार में उनके सम्मान और स्वाभिमान के साथ जो नाटक रचा है, इसकी इजाजत देश का कानून नहीं देता। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रविवार को जारी बयान में आरोप लगाया है कि बाबा बागेश्वर भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक हैं। वे लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में आकर भाजपा को अपरोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम किए थे। इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है, इसलिए वे भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार में अपना दरबार लगा रहे हैं। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि तत्काल उनके कार्यक्रम पर रोक लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें