हेल्थ इंस्टिच्युट में आयोजित हुई कार्यशाला
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन एंड रिसर्च में शनिवार को आयुष
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन एंड रिसर्च में शनिवार को आयुष कार्यशाला हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ़ अनिल सुलभ ने की। डॉ सुलभ ने कहा कि रोगों को दूर रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने भोजन के प्रति सावधान रहना चाहिए तथा प्रतिदिन आधे घंटे का समय योग और प्राणायाम को देना चाहिए। शारीरिक श्रम से दमर भाग रही युवा पीढ़ी जंक फूड खाकर अपना स्वास्थ्य बिगाड़ रही है। खाद्य वैज्ञानिक अरूण राणा, डॉ संजीत कुमार तथा संतोष कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थान के कर्मी और विद्यार्थियों ने कार्यशाला में अपनी भागीदारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।