तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब के प्रधान बने अवतार सिंह
तमाम अटकलों और खींचतान के बीच रविवार की दोपहर पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब की नई प्रबंधक कमेटी का गठन हो गया। नई टीम में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार अवतार सिंह हिट को...
तमाम अटकलों और खींचतान के बीच रविवार की दोपहर पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब की नई प्रबंधक कमेटी का गठन हो गया। नई टीम में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार अवतार सिंह हिट को प्रधान और जिला जज से मनोनीत महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन को महासचिव चुना गया।
इसके अलावा लखनऊ के डॉ. गुरमीत सिंह वरीय उपाध्यक्ष, दक्षिण बिहार के इंद्रजीत सिंह कनीय उपाध्यक्ष व हलका संख्या तीन के महेन्द्र सिंह छावड़ा सचिव मनोनीत किए गए। इससे पहले गुरुघर में पदाधिकारियों के चयन को लेकर निर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीबी कंवलजीत कौर ने की। बैठक शुरू होने के पहले जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने अरदास किया। बैठक में अमृतसर के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गोविंद सिंह लोंगेवाल ने 14 सदस्यों में से आठ का समर्थन प्राप्त कर बहुमत हासिल किया। इस गुट के समर्थन में पांच पदाधिकारियों के अलावा सुरिन्दर सिंह, हरपाल सिंह जोहल भी थे। वहीं, विपक्ष में हलका संख्या एक से निर्वाचित सरदार राजा सिंह, हलका संख्या दो से हरवंश सिंह, उत्तर बिहार के लखविंदर सिंह, जिला जज से निर्वाचित जगजोत सिंह सोही, त्रिलोचन सिंह और कोलकाला के कमीकर सिंह थे। बैठक के बाद नए पदाधिकारियों ने दरवार साहिब में मत्था भी टेका।
धूमधाम से मनेगा गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाशोत्सव
नवनिर्वाचित प्रधान एवं महासचिव ने कहा कि गुरुघर का विकास और संगत की सेवा के लिए सभी सदस्य मिलकर काम करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से गुरुजी का प्रकाश पर्व मनाया गया। उसी तरह से अगले वर्ष गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही पटना से अमृतसर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू कराने, अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन रोजाना कराने, हजुर साहिब के लिए सीधी ट्रेन सेवा तथ पटना साहिब में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था कराने की पहल की जाएगी। नई कमेटी के गठन के बाद पूर्व महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने कहा कि संगत की सेवा और गुरुघर के विकास पर नए पदाधिकारी ध्यान देंगे, ऐसा आशा करता हूं। गुरुवाणी प्रचार सेवा केन्द्र के प्रो. लालमोहर उपाध्याय, सेवादार समाज के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद ने कहा कि नई टीम नई उर्जा के साथ काम करेगी और गुरुघर की व्यवस्था अच्छे ढंग से चल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।