Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAuto Driver Flees with SSB Soldier s Bag Containing Important Documents

ऑटो चालक एसएसबी जवान का बैग लेकर हुआ फरार

राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक एसएसबी जवान पंकज वर्मा का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में वर्दी, आई कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पंकज वर्मा मधुबनी में तैनात हैं। राजीव नगर पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो चालक एसएसबी जवान का बैग लेकर हुआ फरार

राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी मुख्यालय के समीप आटो चालक एसएसबी के जवान का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में वर्दी, आई कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान थे। पीड़ित जवान पंकज वर्मा मधुबनी में तैनात हैं। उनकी शिकायत पर राजीव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ऑटो की पहचान की जा रही है। मूल रूप से उत्तराखंड निवासी पंकज वर्मा वर्तमान में मधुबनी में एसएसबी 18वीं वाहिनी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह कार्यालय के कार्य से आठ दिसंबर को बस से पटना आए थे। उनके साथ उनके साथी जवान शंकर सिंह भी थे। अगमकुआं इलाके में उतरने के बाद दोनों राजीव नगर स्थित एसएसबी मुख्यालय जाने के लिए एक ऑटो पर सवार हुए। राजीव नगर पहुंचने पर ऑटो चालक को किराए का तीन सौ रुपया देना था, लेकिन पंकज वर्मा के पास पांच सौ के नोट थे। चालक खुल्ला की मांग कर रहा था। लेकिन जवान 300 रुपये का जुगाड़ करते इसी बीच चालक पीड़ित का ऑटो में रखा बैग लेकर तेजी से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें