संत माइकल ने मनाया वार्षिक दिवस समारोह
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत माइकल हार्इ स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह का
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत माइकल हार्इ स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस साल के विषय ‘वसुधैव कुटुम्बकम को एक प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ़ चंद्रशेखर सिंह, सम्मानित अतिथि पटना उच्च न्यायालय अधिवक्ता रचना चौहान, विशेष अतिथि वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीना एवं अन्य गणमान्य अतिथियों क स्वागत के साथ हुई। प्रधानाचार्य फादर ए़क्रिस्टु स्वरिराजन ने छात्रों के बारे में कहा कि ‘इस वर्ष का विषय केवल सांस्कृतिक विविधता के बारे में ही नहीं था बल्कि आपसी समझ को बढ़ावा देने के बारे में था। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि संस्कृति, भाषा और पृष्ठभूमि में अंतर के बावजूद हम सभी एक साझा संबंध, मानवता से जुड़े हैं। कार्यक्रम में रेक्टर- फादर नॉर्बर्ट मेनेजेस एसजे, प्राचार्य फादर क्रिस्टु स्वरिराजन एसजे, प्राथमिक विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या- सिस्टर मैगदली बेक, हाई स्कूल की उप-प्राचार्या डॉ़ मारी डिक्रूज भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।