Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाAngry people fiercely due to killing of young man in Patna

युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

चरघरवा दल्लुचक निवासी धीरज कुमार को विवाद में सोमवार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से जख्मी धीरज की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शव के घर पहुंचते ही लोगों ने हत्या में...

Malay Ojha पटना । स्मार्ट रिपोर्टर, Wed, 29 April 2020 01:40 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

चरघरवा दल्लुचक निवासी धीरज कुमार को विवाद में सोमवार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से जख्मी धीरज की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शव के घर पहुंचते ही लोगों ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। लोग आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर, सूचना मिलते ही दानापुर डीएसपी पंकज कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग समझने के लिए तैयार ही नहीं थे। आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने आरोपितों के घर पर धावा बोल दिया, हालांकि पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

बताया जा रहा है कि क्रिकेट के विवाद में धीरज को गोली नहीं लगी, बल्कि वर्चस्व को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है। लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम वह खेत से बाजार में बेचने के लिए साग काटकर लाया था। जिसे वह घर में धोकर कर साफ कर रहा था। तभी किसी का फोन आया और वह काम अधूरा ही छोड़कर चला गया, जहां उसे गोली मार दी गई। घटनास्थल के पास जुआरियों को अड्डा लगा रहता है। 

बताया जाता कि धीरज की हत्या करने के समय एक स्थानीय अनिल यादव भी जख्मी हुआ था। लेकिन वह पास के एक क्लीनिक में मरहम व पट्टी कराकर फरार हो गया है। लोगों ने बताया कि धीरज की बहन की शादी 20 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी स्थगित हो गई थी।  मौके पर मौजूद डीएसपी पंकज कुमार ने परिजनों को आश्वस्त किया कि हरसंभव मदद की जाएगी। फिलहाल एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इलाके में वर्चस्व को लेकर लगातार हो रही हैं हत्याएं, प्रशासन बेखबर
क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन बेखबर है। बताया गया कि रालोसपा नेता मनोज महतो को चरघरवा मोड़ दल्लूचक चक में गोली मार कर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन उसके तुरंत बाद ही मनोज महतो के मुंशी अरुण कुमार को भी अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सामने गोली मार दी थी। इस मामले में अभी भी दीपक पासवान उर्फ टेनी फरार है। वहीं इस बाबत उनकी पत्नी वंदर्ना ंसह ने बताया कि मेरे पति को अपराधियों द्वारा 9 अप्रैल 2018 को गोली मार दी गई थी, उसके 6 महीने बाद अक्तूबर 2018 में चश्मदीद गवाह मुंशी अरुण कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई। वहीं मेरे ऊपर भी जान का खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। 11 जनवरी 2020 को मुझे मारने आए अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा था। जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले और बढ़ जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें