पंडारक में एमडीएम योजना में अनियमितता उजागर, तीन शिक्षकों से वसूली जाएगी राशि
जांच के दौरान पंडारक प्रखंड के तीन स्कूलों में एमडीएम (मिड डे मील) योजना में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। आरोपित तीनों प्रधान शिक्षकों को राशि विभागीय खाते में जमा करने का जिला कार्यक्रम...
जांच के दौरान पंडारक प्रखंड के तीन स्कूलों में एमडीएम (मिड डे मील) योजना में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। आरोपित तीनों प्रधान शिक्षकों को राशि विभागीय खाते में जमा करने का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। इस मामले में विभाग के पास दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मध्य विद्यालय खुशहालचक में मार्च से 13 मई 2017 तक फर्जीवाड़ा कर बच्चों की उपस्थिति बनाई गई। 44 हजार 33 सौ रुपए का गबन किया गया। वहीं बसावनचक प्राथमिक विद्यालय में जांचोपरांत पाया गया कि प्रधानध्यापक द्वारा एमडीएम में 69 हजार 387 सौ रुपए का गबन किया गया है। इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय चंदा में इसी अवधि में 14 हजार 827 रुपए वास्तविक छात्रों की संख्या में हेराफेरी कर शिक्षक द्वारा गटक लिया गया। इस मामले में 25 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विभागीय पत्र भेजकर तीनों स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के सरकारी खाते में गबन की गई राशि जमा करने का आदेश दिया है। इस संबंध में प्रभारी बीईओ उपेन्द्र कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका।कमाई का जरिया बन गया है एमडीएमपंडारक प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की संख्या में उलट फेर कर शिक्षक एमडीएम योजना को कमाई का जरिया बना चुके हैं। टाल क्षेत्र के स्कूलों में अधिकारी निरीक्षण नहीं करते इसका सीधा फायदा स्कूल के कामकाज पर पड़ रहा है। पूर्व में भी एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। निरीक्षण के नाम पर साधन सेवी खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं फर्जी उपयोगिता प्रमाणपत्र विभाग में जमा कर एमडीएम योजना से शिक्षक कमाई कर रहे हैं।विभागीय मशीनरी फेलपंडारक प्रखंड में 9 संकुल समन्वयक तथा दो प्रखंड संसाधन केन्द्र समन्वयक तैनात हैं। इस फर्जीवाड़े से स्कूलों की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है। वर्षों से जमे कर्मी शिक्षक का शोषण कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पंडारक के पूर्व बीईओ राजन प्रसाद को रिश्वतखोरी में निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।