उपद्रव में शामिल सभी महिला सिपाहियों का वारंट होगा जारी
रंगरूट उपद्रव मामले में सभी महिला रंगरूटों के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस घटना में शामिल किसी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सीसीटीवी...
पटना। Tue, 6 Nov 2018 03:47 PM
Share
रंगरूट उपद्रव मामले में सभी महिला रंगरूटों के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस घटना में शामिल किसी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में सभी की तस्वीर स्पष्ट दिख रही है। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि मंगलवार की शाम में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट में पूरे घटना की जानकारी विस्तार से दी जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इस पर फोकस किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट के बाद कुछ वरीय लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।