Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAIIMS Conducts Six-Day Training Program for Emergency Health Preparedness

इमरजेंसी से निपटने का कौशल सीखेंगे डॉक्टर

एम्स ने सोमवार से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान अस्पताल की तैयारी के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के चिकित्सक भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on

एम्स में सोमवार से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान अस्पताल की तैयारी विषय पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल प्रशासकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना है। इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के 4 राज्यों के चिकित्सक भाग लेंगे। विशेषज्ञ पैनल में एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और एम्स पटना के विशेषज्ञ ट्रॉमा व इमरजेंसी के जानेमाने चिकित्सक शामिल होंगे। इसमें आपदा प्रबंधन, संसाधनों का संग्रहण, जोखिम के बारे में चर्चा और आपातकालीन स्थिति में रोगी सुरक्षा पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी। आपदा प्रबंधन और आग लगने से बचाव के लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट (एसीसीएलएस) का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एम्स अधीक्षक डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के जोखिम को कम करने में पूर्व तैयारी के महत्व पर जोर देता है। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को संकट के दौरान प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें