होली में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। हालांकि अभी तक बीमारी पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रबंध नहीं किया गया है, लेकिन ट्रेन...
पटना। वरीय संवाददाता
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। हालांकि अभी तक बीमारी पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रबंध नहीं किया गया है, लेकिन ट्रेन और बस से आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।
देश के कई राज्यों में प्रवासी मजदूर रहते हैं जो होली में घर लौटते हैं। खासकर महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों से बीमारी फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए वहां से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती करना शुरू कर दिया है। पटना रेलवे स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी दी गई है कि भीड़ अधिक होने पर उसे अन्यत्र भेजने का प्रबंध करें। इसके लिए लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। ट्रेन से आने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को कोई परेशानी नहीं हो, इसीलिए इन रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था होगी।
माइक्रो कंटेंनमेंट जोन जल्द
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम माइक्रो कंटेंनमेंट जोन तैयार कर रही है। वहां अधिक मरीज मिलेंगे, वहां बैरिकेटिंग की जाएगी। प्रत्येक पीएचसी पर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। वर्तमान समय में पटना शहर में कंटेंमेंट जोन नहीं हैं लेकिन अगले सप्ताह से कई इलाकों में जोन बनाए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।