Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAccused of Sohail Hingora kidnapping case arrested

सोहेल हिंगोरा अपहरणकांड में बड़ी गिरफ्तारी, हाजीपुर से दबोचा गया सोनू सिंह

बहुचर्चित सोहेल हिंगोरा अपहरणकांड में फरार अभियुक्त सोनू कुमार सिंह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एसटीएफ ने रविवार को उसे हाजीपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे सीआईडी को सुपुर्द कर...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 12 Nov 2017 11:02 PM
share Share
Follow Us on

बहुचर्चित सोहेल हिंगोरा अपहरणकांड में फरार अभियुक्त सोनू कुमार सिंह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एसटीएफ ने रविवार को उसे हाजीपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे सीआईडी को सुपुर्द कर दिया गया है, क्योंकि सोहेल हिंगोरा अपहरणकांड का अनुसंधान सीआईडी कर रही थी।

वर्ष 2013 में दमन के कारोबारी सोहेल हिंगोरा को कुख्यात चंदन सोनार गिरोह ने अगवा किया था। इसमें झारखंड में तैनात एएसआई नागमणि सिंह के बेटे दीपक सिंह, रंजीत सिंह और सोनू कुमार सिंह भी शामिल थे। इसके अलावा इस गिरोह में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के भी कई अपराधी थे। दमन से अगवा करने के बाद सोहेल को दीपक सिंह ने छपरा के नयागांव थानाक्षेत्र स्थित अपने गांव चतुरपुर में कैद रखा था।

9 करोड़ की फिरौती वसूली गई थी

अपहर्ताओं ने सोहेल को रिहा करने के एवज में उसके पिता हनीफ हिंगोरा से 9 करोड़ की फिरौती वसूली थी। फिरौती की रकम छपरा में ही ली गई थी। सोहेल की रिहाई के बाद मामले का खुलासा हुआ था और इस मामले में अब तक कई अपहर्ताओं की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सोनू सिंह इस मामले में फरार था, जिसे रविवार को एसटीएफ ने हाजीपुर स्टेशन से दबोच लिया है। वह ज्यादतर झारखंड के चुटिया में रहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें