बेऊर जेल में महिला और पुरुष सहित 70 बंदी कर रहे छठ पूजा
बेऊर जेल में 70 बंदी छठ पूजा कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है। 13 महिलाएं और 57 पुरुष छठ व्रत करेंगे। जेल अधीक्षक ने बताया कि साफ-सफाई की गई है और प्रसाद के रूप में...
बेऊर जेल में महिला और पुरुष सहित 70 बंदी छठ पूजा कर रहे हैं। मौके पर जेल प्रशासन ने सभी छठप्रतियों के लिये पूरी तैयारी की है। जेल में मौजूद छठव्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। मंगलवार को जेल के सभी बंदियों को प्रसाद के रूप में कद्दु-भात दिया जाएगा। इसके अलावा खरना के रोज भी कारा प्रशासन बंदियों को प्रसाद उपलब्ध कराएगा। कुल 13 महिलाएं और 57 पुरुष बंदी छठ व्रत करेंगे। जेल अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जेल में साफ-सफाई की गई है। छठ पूजा करने वाले बंदियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जेल में बंद 114 महिलाओं को नये कपड़े दिये जाएंगे। इसके अलावा वहां मौजूद 13 बच्चों को भी जेल प्रशासन की ओर से नए कपड़े मिलेंगे। जेल अधीक्षक ने कारा के सभी कर्मियों को छठ पूजा के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।