बिहटा में फिर से 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो : तारकिशोर
बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर पटना के...
बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर पटना के समीप स्थित ईएसआई अस्पताल, बिहटा में संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु सैन्य बल चिकित्सा सेवा से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया है।
भेजे गए पत्र में उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि कोविड-19 के प्रथम चरण में बिहार के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु पीएम केयर फंड से पटना के समीप स्थित ई.एस.आई. अस्पताल, बिहटा में 500 बेड के साथ अस्पताल की सुविधा रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई थी, जिससे बिहार के लोगों को काफी राहत मिली थी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलने के कारण इस अस्पताल को पुन: प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सभी 500 बेड का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। वर्तमान में उक्त अस्पताल में कुछ ही चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हो पाई है। इन उपलब्ध चिकित्सकों के सहयोग से मात्र 50 बेड का ही संचालन संभव है। उप मुख्यमंत्री ने पत्र में अनुरोध करते हुए कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने हेतु सैन्य चिकित्सा सेवा से लगभग 50 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।