Hindi NewsBihar NewsPatna News500-Bed IGIMS Hospital Launch on January 15 by Chief Minister Nitish Kumar

आईजीआईएमएस के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन 15 को

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जनवरी को आईजीआईएमएस के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अस्पताल में 100 बेड की इमरजेंसी और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 8 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
आईजीआईएमएस के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन 15 को

आईजीआईएमएस के 500 बेड के अस्पताल की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भवन का उद्घाटन करेंगे। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संस्थान के निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार, उपनिदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा समेत कई अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहेंगे। बुधवार को अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का जायजा स्वास्थ्य विभाग के एक वरीय अधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, संस्थान के निदेशक व उपनिदेशक द्वारा लिया गया। मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया। अस्पताल के निर्माण से मरीजों को मिलेगी कई सुविधाएं : 500 बेड के इस अस्पताल का निर्माण से मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी। यहां 100 बेड का अलग इमरजेंसी, सभी प्रमुख विभागों की इमरजेंसी, अलग आयुष्मान वार्ड भी बनेगा। यहां के सभी बेड ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक सुविधाओं से युक्त होंगे। इससे यहां आनेवाले गंभीर मरीजों के लिए बेडों की उपलब्धता भी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें