तारामंडल में बच्चे लेंगे 4डी रोलर कोस्टर राइड का अनुभव
तारामंडल के ग्राउंड फ्लोर पर 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के दिन 3डी सिम्युलेटर थिएटर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस थिएटर में 4डी रोलर कोस्टर राइड और महात्मा गांधी पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें 25...
तारामंडल के ग्राउंड फ्लोर में पहली बार सिम्युलेटर 3डी थिएटर खुलने जा रहा है। इसके बनने का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। आगामी 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के दिन इसके उद्धाटन होने की संभावना है। इसमें बच्चे 4डी रोलर कोस्टर राइड का अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ ही तरह-तरह के रोमांचक राइड्स के आनंद का भी अनुभव लेंगे। इस थिएटर में 25 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा दो प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं। जिस पर गांधी जी के ऊपर बनी शॉर्ट फिल्म सुबह से शाम तक दिखाई जाएगी। सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म बनाई है। सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट की टीम बिहार आई थी और 15 दिन रूक का शूटिंग की थी। टीम ने हर वो जगह का भ्रमण किया और शूटिंग की जहां महात्मा गांधी गए थे और रूके थे। राष्ट्रीय काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम कोलकाता के द्वारा लगाया जा रहा है। इसके बनने का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इससे पहले इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम में एक वर्चुअल रिएलिटी थिएटर उपलब्ध है। जिसकी संख्या पब्लिक डिमांड के आधार पर तीन से बढ़ाकर 10 कर दी गई है।
बॉक्स
क्या है सिम्युलेटर
कोई ऐसा प्रोग्राम या मशीन जो वास्तविक जीवन की स्थिति का अनुकरण करता है। इसे आभासी संस्करण भी कहा जाता है। सिम्युलेटर का इस्तेमाल अक्सर निर्देश या प्रयोग के लिए किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।