Hindi NewsBihar NewsPatna News25th Silver Jubilee Celebration of Indian Council of Agricultural Research Highlights Agricultural Innovation and Climate-Smart Techniques

जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाने पर दिया गया जोर

पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 25 वां रजत जयंती समारोह हुआ, जिसमें कृषि के विकास और जलवायु-अनुकूल तकनीकों पर जोर दिया गया। डा. संजय कुमार ने यंत्रीकरण और नवाचार की भूमिका पर बात की। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाने पर दिया गया जोर

पटना, कार्यालय संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में 25 वां रजत जयंती समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। आइसीएआर के सचिव डा. हिमांशु पाठक ने फसलों के विकास, जैव संवर्धित फसल किस्मों को अपनाने और जलवायु-अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डा.संजय कुमार ने कृषि के भविष्य को आकार देने में यंत्रीकरण और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी बात कही। उन्होंने किसानों को उद्यमी बनाने और उनकी आय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डा. संजय कुमार ने समापन समारोह का उद्घाटन किया। डा. बी. राजेंद्र ने किसानों से संस्थान से जुड़े रहने की अपील की। डा.ए.वेलमुरुगन ने पूर्वी भारत की कृषि चुनौतियों के समाधान के लिए स्मार्ट रणनीतियों की आवश्यकता पर बल दिया। डा. अनुप दास ने परिशुद्ध कृषि जैसी स्मार्ट तकनीकों को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। संस्थान की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान रजत जयंती पार्क का उद्घाटन दीघा विधायक डा. संजीव चौरसिया और डा. संजय कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें